November 22, 2024

अक्षय तृतीया को मनाया जाएगा माटी पूजन दिवस के रूप में

विकासखंड पोंडी उपरोड़ा के सुतर्रा गौठान में आयोजित होगा  जिला स्तरीय कार्यक्रम

कलेक्टर श्रीमती साहू ने कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

कोरबा 02 मई 2022। अक्षय तृतीया (अक्ति) 3 मई को पूरे छत्तीसगढ़ सहित कोरबा जिले में भी माटी पूजन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन सभी ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत पर कार्यक्रम का आयोजन कर परंपरागत रूप से माटी पूजन किया जाएगा। इस दिन मिट्टी की उर्वरा शक्ति के पुनर्जीवन हेतु रासायनिक खादों एवं कीटनाशकों के स्थान पर वर्मी कंपोस्ट खाद के उपयोग के साथ गोमूत्र एवं अन्य जैविक पदार्थों के उपयोग को वृहद स्तर पर बढ़ावा दिया जाएगा। जिन ग्राम पंचायतों में गोठान हैं  माटी पूजन कार्यक्रम गोठान में ही आयोजित किए जाएंगे तथा अन्य स्थानों पर ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम किये जाएंगे। 3 मई को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के सुतर्रा गोठान में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने माटी पूजन दिवस कार्यक्रम को जिले में मनाने और इस दिन होने वाले कार्यक्रमों के सुचारू संचालन के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है। कलेक्टर श्रीमती साहू ने सभी एसडीएम और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को माटी पूजन दिवस की आवश्यक तैयारी करने निर्देशित किया है।

 इस महाअभियान का उद्देश्य प्राकृतिक खेती के प्रति किसानों एवं जनमानस की भागीदारी को बढ़ावा देना है। इसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों में रसायनिक खाद एवं कीटनाशकों के स्थान पर वर्मी कंपोस्ट, गोमूत्र एवं जैविक खादों के उपयोग को प्रोत्साहित करना, रासायनिक खेती के से होने वाले नुकसान के प्रति जन जागरूकता फैलाना, मानव एवं पशु आहार को हानिकारक रसायनों से मुक्त करना सम्मिलित है। इस दिन प्रभारी मंत्री, विधायक गण, त्रिस्तरीय पंचायतों के सम्मानित जनप्रतिनिधि गण सहित कृषकों एवं नागरिकों को आमंत्रित करते हुए धरती माता की रक्षा हेतु शपथ ली जाएगी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन कराया जाएगा। विकासखंड स्तर पर कार्यक्रम के लिए संबंधित एसडीएम और सीईओ जनपद पंचायत नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी होंगे। ग्राम पंचायत स्तर के लिए संबंधित ग्राम के सरपंच-सचिव कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका अदा करेंगे। 

Spread the word