December 23, 2024

अब ननकीराम कंवर ने लगाया डी.एम.एफ. के कार्यों में कमीशनखोरी का आरोप

कोरबा 3 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल देवांगन के बाद प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने भी प्रशासनिक अफसरों पर कमीशनखोरी करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि जिले के विभिन्न विभाग के अधिकारी किसी भी काम को 15 से 20 परसेंट कमीशन लिए बगैर नहीं करते। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले को लेकर लोग मुझे हर रोज फ़ोन करते है और मैं उनका पैसा बचाता हूं। ननकी राम कंवर ने कहा- ” मैं पीएम मोदी का फॉलोअर हूं, ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा।”

पूर्व गृहमंत्री और रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने बेबाक अंदाज में एक बार फिर सरकार को घेरते हुए प्रशासनिक अफसरों पर गंभीर आरोप लगाया है। खासकर डी एम एफ मद के कार्यों को लेकर ननकीराम कंवर का कहना है कि कोई भी प्रशासनिक कार्य बगैर कमीशन के नही होता। जिम्मेदार अफसरों ने बकायदा 15 से 20 फ़ीसदी कमीशन तय कर रखा है। उन्होंने विशेष रूप से डीएमएफ मद का दुरुपयोग और बंदरबांट किए जाने का आरोप लगाया है। नीचे से ऊपर तक सभी जिम्मेदार अधिकारी इस मद से अपनी जेब गर्म करने में लगे हैं। पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर लगातार प्रशासनिक अफसरों पर आरोप लगाते रहे हैं कि खनिज न्यास मद का दुरुपयोग किया जा रहा है। पिछले दिनों जांजगीर जिले के अकलतरा विधायक सौरभ सिंह ने भी प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था जिसमें कोरबा जिले के अफसरों द्वारा डीएमएफ की राशि का बंदरबांट करने का जिक्र था। इसके बाद भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन ने गत 1 मई को पत्रकार वार्ता में डीएमएफ के कार्यों में भारी कमीशनखोरी का आरोप लगाया था।

Spread the word