सात दिवसीय उद्यमिता कार्यक्रम में सभी संवर्ग के लोगों के लिए सरकार की योजनाएं
कोरबा 4 मई। दलित इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ द्वारा ऋण संचिका के हितग्राहियों को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी कोआर्डिनेशन कार्यालय एसईसीएल अस्पताल के बाजू मुड़ापार में सात दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें कई जिले से हितग्राही सम्मिलित हुए।
नौ मई तक तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम बाबा साहब भीम राव अंबेडकर व बिरसा मुंडा के तैलीय चित्र में पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया जिसमें प्रमुख रूप से नील कुसुम टोप्पो प्रबंधक जिला व्यापार उद्योग केंद्र, नेहा कंवर जिला व्यापार उद्योग केंद, मुकेश कुमार प्रशिक्षण अधिकारी, अतुल प्रिय दर्शी प्रशिक्षक अधिकारी पटना, परमेश्वर कसरो जनरल सेक्रेटरी क्लस्टर आफ डीआइए घनराम कोशले महासचिव एमएसएमई डीआईए, उर्मिला प्रिया पाटले महासचिव प्रशिक्षण डीआइए गोवर्द्धन सिंह कंवर आदिवासी विकास संयोजक मोर्चा, सरोज कुमार महिलांगे बलौदाबाजार डीआईए, बलराम मरावी बिलासपुर डीआइ, सदस्य की उपस्थिति में संपन्ना हुआ। इसमें सबसे पहले नेहा कंवर ने बताया कि अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के सभी संवर्ग के लोगो के लिए भारत सरकार बहुत सारी योजनाएं चला रही है, इससे हम सभी अनभिज्ञ है। सभी योजनाओं का लाभ हम तक कैसे पहुंच सके, इसकी जानकारी दी। तत्पश्चात लोन संबंधित सभी जानकारी मुकेश व अतुल द्वारा जानकारी दी गई। कार्यक्रम दलित इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चेयरमैन जितेंद्र पासवान की अगुवाई व छत्तीसगढ़ की डीआइए छत्तीसगढ़ के उप्रिया कवंर बैंकिंग इन फाइनेंस निर्देशन पर आयोजित किया जा रहा है।