November 7, 2024

परला में मंडरा रहा हाथियों का दल, ग्रामीणों की बढ़ी चिंता

कोरबा 4 मई। जिले के कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज के परला बिट में कापा नवापारा लालपुर व मड़ई गांव के आसपास 19 हाथियों का दल लगातार मंडरा रहा है। इन हाथियों को यहां के जंगल के कक्ष क्रमांक पी-347 में विचरण करते हुए देखा गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिस पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर हाथियों की निगरानी में जुट गया है। केंदई रेंजर अभिषेक दुबे के मुताबिक आसपास के गांवों में वन विभाग द्वारा हाथियों के आने की जानकारी दे दी गई है तथा ग्रामीणों को सतर्क करते हुए उनसे हाथियों की मौजूदगी वाले जंगल में न जाने की सलाह दी जा रही है। हाथियों के दल ने फिलहाल कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है लेकिन देर-सबेर हाथियों के उत्पात की संभावना को देखते हुए वन अमला सतर्क हो गया है। बड़ी संख्या में हाथियों के मंडराने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। उनके द्वारा सुरक्षा की गुहार वन विभाग व प्रशासन से की जा रही है। इससे पहले हाथियों का दल परला पहाड़ में मौजूद था। हाथियों के पहाड़ में रहने से वन विभाग को कुछ राहत था लेकिन हाथियों के पहाड़ से नीचे उतरकर गांव के पास जंगल में पहुंच जाने से उसकी चिंता बढ़ गई है।

Spread the word