December 23, 2024

कुशाभाऊ ठाकरे कार्य विस्तार योजना का हुआ शुभारंभ

कोरबा 06 मई। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के द्वारा स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे के जन्म शताब्दी वर्ष पर प्रदेश भर में कुशाभाऊ ठाकरे कार्य विस्तार कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसका शुभारंभ कोरबा जिले में 5 मई को हुआ। उक्त कार्यक्रम के तहत प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री विकास महतो के द्वारा दर्री मंडल के सुमेधा शक्ति केंद्र में बूथ अध्यक्ष, पालक, संयोजक, सहसंयोजक, और बीएलए के साथ बैठक कर आने वाले 9 दिनों की कार्य योजना पर चर्चा कर “अपना बूथ सबसे मजबूत” बनाने का संकल्प लिया गया।

आज के इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री श्री संतोष देवांगन, मंडल अध्यक्ष श्री नारायण सिंह ठाकुर, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री ईश्वर साहू, मंडल महामंत्री श्री मनोज लहरे, पार्षद और शक्ति केंद्र संयोजक श्री विजय साहू, श्री संदीप यादव, श्री आशीष सोनवानी, श्री जनक सिंह राजपूत के साथ-साथ शक्तिकेंद्र के बूथ में निवासरत ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the word