December 23, 2024

ग्रीष्मकालीन छूटिटयों में भारी भीड़ के दौरान पाँच रेल गाडियों में अतिरिक्त अस्थाई कोच की सुविधा उपलब्ध

रायपुर 6 मई 2022।ग्रीष्मकालीन की छूटिटयों में ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा उनकी सुविधा हेतु पाँच गाडियों में अतिरिक्त एक-एक स्लीपर एवं सामान्य कोच अस्थायी रुप से लगाने की व्यवस्था की गई है ।
अतिरिक्त कोचों की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है :-

(1) गाड़ी संख्या 12853/ 12854 दुर्ग -भोपाल-दुर्ग एक्सप्रेस में 01 स्लीपर कोच
दुर्ग से 06, 07 एवं 08 मई, 2022 को।

(02)गाड़ी संख्या 18234/ 18235बिलासपुर-इंदौर –बिलासपुर, पैसेंजर में 01 स्लीपर कोच बिलासपुर से-07 एवं 08 मई, 2022 को ।

(03) गाड़ी संख्या 18239/18240 गेवरा रोड- इतवारी-गेवरा रोड शिवनाथ एक्सप्रेस 01 सामान्य कोच गेवरा रोड से – 07 से 10 मई, 2022 तक ।

(04)गाड़ी संख्या 12856/ 12855 इतवारी- बिलासपुर- इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस में
01 सामान्य कोच इतवारी से – 08 से 11 मई, 2022 तक।

(05)गाड़ी संख्या 08261 / 08262 बिलासपुर- रायपुर –बिलासपुर,पैसेंजर में 02 सामान्य कोच बिलासपुर से-07 से 10 मई, 2022 तक ।

Spread the word