December 24, 2024

पसान रेंज मे हाथियों का उत्पात.. ग्रामीण के मकान को किया क्षतिग्रस्त

कोरबा 6 मई। जिले के कटघोरा वनमंडल में हाथियों ने फिर उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। यहां के पसान रेंज के जल्के सर्किल पहुंचे 23 हाथियों के दल ने बीती रात बर्रा नामक गांव में उत्पात मचाते हुए रंजन पिता लालसाय उरांव के मकान को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।     

वहीं चावल, धान सहित अन्य खाद्य सामाग्रियों को भी चट कर दिया जिससे उस परिवार के समक्ष खाने-पीने व रहने की समस्या उत्पन्न हो गई है। हाथियों के द्वारा उत्पात मचाए जाने व मकान तोडऩे की सूचना पर रेंजर धर्मेन्द्र चौहान सहकर्मियों के साथ गांव पहुंचे और नुकसानी का सर्वे करने के साथ ही रिपोर्ट तैयार की। हाथियों द्वारा पीड़ित ग्रामीण के घर में रखे खाद्य सामाग्रियों को पूरी तरह चट कर दिए जाने की जानकारी मिलने पर डीएफओ प्रेमलता यादव के निर्देशानुसार वन विभाग द्वारा 50 किलो चावल, दाल, आलू, तेल समेत राशन सामाग्रियां उपलब्ध कराई गई है।

Spread the word