जिला चेम्बर कोरबा का चुनाव कार्यक्रम घोषित
जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इडस्ट्रीज निर्वाचन 2022-24 के लिए चुनाव तिथि 31 मई 2022 निर्धारित
कोरबा 7 मई। जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इडस्ट्रीज कोरबा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आशीष खेतान ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इडस्ट्रीज कोरबा के 2022-24 के कार्यकाल के लिए 31मई 2022 मंगलवार को चुनाव होना है। इस हेतु अध्यक्ष एक पद महामंत्री एक पद एवं कोषाध्यक्ष एक पद का निर्वाचन किया जाना है। संविधान के अनुसार अध्यक्ष का कोरबा शहर तथा महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष को कोरबा जिला का निवासी होना आवश्यक है। अध्यक्ष एवं महामंत्री के लिए 5 वर्ष पुरानी सदस्यता तथा कोषाध्यक्ष के लिए 3 वर्ष पुरानी सदस्यता होनी आवश्यक है।इसके साथ श्री खेतान के चुनाव कार्यक्रम की जानकारी में कहा कि 10 मई 2022 मंगलवार को प्रातः 11ः00 बजे मतदाता सूची का प्रकाशन, 16 मई 2022 सोमवार को शाम 5ः00 बजे तक मतदाता सूची पर दावे व आपत्तियां, 18 मई 2022 बुधवार प्रातः11ः00बजे मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 29 मई 2022 रविवार प्रातः 10ः00 से 12ः00 बजे तक नामांकन, अपराहन 2ः00बजे प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन, शाम 5ः00 बजे तक नामांकन वापसी, शाम 6ः00 बजे अंतिम सूची का प्रकाशन 31 मई 2022 चुनाव होने पर प्रातः 10ः30 बजे से 3ः00 बजे तक मतदान, अपरान्ह 4ः00 बजे से मतगणना पश्चात परिणाम की घोषणा होगी। इसके साथ ही श्री खेतान ने अन्य आवश्यक जानकारी में कहा कि चुनाव के सभी कार्यक्रम चेम्बर भवन तुलसी नगर मार्ग कोरबा में संपन्न होगे। मतदान के समय मतदाता अपना फोटोयुक्त परिचय पत्र या अन्य आवश्यक परिचय पत्र दस्तावेज साथ में लाए ताकि मतदान शांतिपूर्व एवं सुचारू रूप से संपन्न कराया जा सके। चुनाव से संबंधित किसी भी विवाद का निर्णय मुख्य चुनाव अधिकारी निर्वाचन अधिकारी एवं पर्यवेक्षक दल की सलाह से करेंगे जो कि अंतिम व मान्य होगा । इसके साथ ही श्री खेतान ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा वे अपना सहयोग प्रदान कर चुनाव कार्यक्रम में भाग लेकर चुनाव विधिसम्मत कराने में सहयोग देवें।इस अवसर पर संयुक्त निर्वाचन कैलाश अग्रवाल निर्वाचन अधिकारी अखिलेश अग्रवाल नूतन सिंह ठाकुर श्रीमती मधु पाण्डेय राज अग्रवाल अनिल अग्रवाल उपस्थित थे।