December 25, 2024

बिलासपुर हैरिटेज साइकिलिंग फेज 2 कल 8 मई से

कमल दुबे द्वारा

बिलासपुर 7 मई। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की बिलासपुर शाखा द्वारा बिलासपुर हैरिटेज साइकिलिंग का आयोजन 30 अप्रैल से 15 मई के मध्य किया जा रहा है जिसके द्वितीय फेज में 8 मई को साइकिलिंग कलेक्ट्रेट बिलासपुर से प्रातः 6 बजे प्रारम्भ होगी।

इस साइकिलिंग यात्रा में बिलासपुर के पुराने स्मारकों के इतिहास को खंगाला जाएगा एवं साइकिलिंग के लिए लोगो को प्रेरित भी किया जाएगा।

ज्ञात हो कि अभियान के प्रथम फेज में कलेक्ट्रेट से 30 अप्रेल को शुरू हुई यात्रा गतौरा मंदिर और कोटमिसोनार के पुरातन मंदिरों का अवलोकन करते हुए दलहा पहाड़ तक गयी थी।

Spread the word