July 4, 2024

अंतरक्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता : भटगांव की टीम विजेता, बैकुंठपुर उपविजेता

कोरबा 8 मई। एसईसीएल अंतरक्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता वर्ष 2021-22 में भटगांव क्षेत्र की टीम चैंपियनशिप में विजेता व बैकुंठपुर क्षेत्र की टीम उपविजेता रही। वहीं एकल विजेता संतोष वर्मा हसदेव, उपविजेता सोहराब अली बैकुंठपुर, डबल मैच में ओमप्रकाश व आरपी सागर गेवरा की जोड़ी विजेता एवं रंजीत और राकेश भटगांव के उपविजेता बने।   

एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के सीनियर क्लब में आयोजित अंतरक्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता में 13 क्षेत्रों से 76 प्रतिभागियों ने भाग लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में एसईसीएल कोरबा क्षेत्र महाप्रबंधक बिश्वनाथ सिंह उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रुप में एसईसीएल संचालन समिति के सदस्य मजरुल हक अंसारी, गोपाल नारायण सिंह, बीएम मनोहर, एसईसीएल कल्याण मंडल के सदस्य अजय विश्वकर्मा, देवेंद्र कुमार निराला, एसईसीएल सुरक्षा समिति सदस्य बी धर्मा राव, संजय सिंह, जीएस प्रसाद सिस्टा के अध्यक्ष लुकस तेलारे महासचिव आरपी खांडे उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि विश्वनाथ सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि एसईसीएल द्वारा प्रति वर्ष विभिन्न खेलों एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाता है। इससे कर्मचारियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलने के साथ ही राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी योग्यता के अनुरूप पहुंचने का अवसर भी प्राप्त होता है। खेल मनोरंजन के साथ हमारे बीच एकता स्थापित करते है। यहां पर पूरे एसईसीएल से कैरम के प्रतिभावान खिलाड़ी एकत्र है, जो कल कोल् इंडिया स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर कंपनी का नाम रौशन करेंगे। इस मौके पर उन्होंने कोल् इंडिया के लिए एसईसीएल की चयनित टीम की घोषणा भी की। कार्यक्रम का स्वागत भाषण एवं खेल प्रतिवेदन एन के पटनायक क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक कोरबा क्षेत्र ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक कार्मिक विनोद सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक कार्मिक माधुरी ने दिया।

Spread the word