December 23, 2024

चोरी का प्रयास, सूचना पर रामपुर पुलिस निरीक्षण करने पहुंची

असामाजिक तत्वों का जमावड़ा यही होती है चोरी का प्लानिंग   

कोरबा 9 मई। रामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले अनिल सोनी के मकान में एक नशेड़ी  ने घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए कोशिश कर रहा था कुछ लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो तत्काल रामपुर पुलिस को इसकी सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रात्रि लगभग 1 बजे आलोक बड़ा को मौके से गिरफ्तार किया। पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर आरोपी के खिलाफ धारा 151, 107, 116 के तहत कार्रवाई कर रही है।   

जानकारी के अनुसार सीएसईबी कॉलोनी में रहने वाला आलोक बड़ा 6 मई की रात अनिल सोनी के मकान में चोरी करने के लिए से घुसा था वह ताला तोड़ ही रहा था कि अचानक कुछ लोगों ने आलोक बड़ा को देखा और इसकी सूचना तत्काल रामपुर पुलिस को दी रामपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आलोक बड़ा को गिरफ्तार कर लिया इन दिनों सिंचाई विभाग के कुछ क्वार्टर खाली पड़े हुए हैं इसका फायदा नशेड़ी व असामाजिक तत्व उठा रहे हैं बीती रात सिंचाई विभाग के एक क्वार्टर के दरवाजे को असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ किया सुबह जब विभाग के सुपरवाइजर को इसकी जानकारी हुई तो इसकी सूचना रामपुर पुलिस को दी आज सुबह रामपुर पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंची है निरीक्षण के दौरान क्वार्टर के सामने का दरवाजा टूटा हुआ था वही पीछे का भी दरवाजा टूटा हुआ था हालांकि क्वार्टर में कोई समान नहीं था सूत्रों के अनुसार देर रात तक इस सूने क्वार्टर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा देखने को मिलता है बताया जा रहा हैं असामाजिक तत्वों द्वारा देर रात इस क्वार्टर में चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए प्लानिंग करते हैं।

Spread the word