December 23, 2024

बालक ने दांत से काटा, अगवा करने की कोशिश नाकाम

पुलिस पार्टी के लिए विभागीय पुरस्कार की घोषणा, बालक की हुई सराहना   

कोरबा 9 मई। शहरी क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण करने का काम पुलिस कर रही है, दूसरी ओर गंभीर किस्म की घटनाओं को अंजाम देने वाला गिरोह यदाकदा सिर उठा रहा है। पिछली रात एसईसीएल हेलीपेड के आगे एक स्थान पर अज्ञात तत्वों ने एक आठ वर्षीय बालक को अगवा करने का प्रयास किया। काफी दूर तक उसे साथ ले जाने के बाद बालक ने एक व्यक्ति को दांत से काट दिया और पीछा छुड़ाया। इससे पहले पुलिस पार्टी तक सूचना पहुंच चुकी थी। डायल 112 ने बाद में बालक को अपने कब्जे में लिया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया।     

जानकारी के अनुसार एसईसीएल हेलीपेड के पास ब्राह्मण समाज के भवन में वैवाहिक समारोह आयोजित था। विभिन्न क्षेत्रों के लोग इसमें शामिल होने के लिए पहुंचे थे। मानिकपुर चौकी क्षेत्र से वास्ता रखने वाला एक बालक भी परिवार के साथ यहां पहुंचा हुआ था। बताया गया कि रात्रि 11 बजे के आसपास भवन के बाहरी परिसर में बालक को देखकर दो-तीन लोग यहां पहुंचे और उसे अपने कब्जे में ले लिया। वे उसे ओपन थिएटर की तरफ  ले जा रहे थे। अज्ञात लोगों के शिकंजे में आने के साथ बालक डरा जरूर लेकिन उसने हिम्मत नहीं खोई। पता चला कि ओपन थिएटर के रास्ते में ही उसने हिम्मत दिखाते हुए उसने एक व्यक्ति के हाथ में बुरी तरीके से दांत से काट दिया। अफरा-तफरी का माहौल बनते ही बालक यहां से भाग निकला। बताया गया कि इससे पहले बालक के लापता होने को लेकर परिजनों ने पुलिस को सूचित कर दिया था जिस पर 112 और चौकी की टीम खोज में लगी थी। बालक को मौके से भागते हुए पेट्रोलिंग पार्टी ने देखा और उसे पूछताछ के साथ संरक्षण दिया। बताया गया कि रात्रि को ही बालक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले की कहानी सुनकर बालक के प्रयास की सराहना की। पुलिस अधीक्षक के द्वारा संबंधित पुलिस पार्टी के लिए 500 रुपए विभागीय पुरस्कार की घोषणा की गई है।

Spread the word