December 23, 2024

बवाल पर पुलिस ने बनाया मामला

कोरबा 10 मई। बालको नगर में 3 दिन पहले एक इलाके में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बलवा का अपराध कायम किया है।   

जानकारी के अनुसार बालको थाना क्षेत्र में सात मई की रात घटना हुआ,जब दिनेश वस्त्रकार के घर के बाहर शराब पी रहे हीरादास व उसके एक अन्य साथी को दिनेश को रोका। तब उन्होंने मौके पर जमकर बवाल किया और वाद विवाद करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया। हीरादास व उसके साथी ने दिनेश के घर को भी क्षति पहुंचाई और घर का दरवाजा तोड़ने के साथ ही मीटर को भी उखाड़ दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें साफ-साफ दिख रहा है,कि किस तरह घर के दरवाजे को तोड़ा जा रहा है। बताया गया कि मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों को चोट आई है। दोनों ने एक दूसरे के उपर गंभीर आरोप लगाए है और दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत की है।बालको नगर पुलिस ने दोनों ही पक्षों की बातों को गंभीरता से सुना है। चूंकी इस घटनाक्रम में पांच से अधिक व्यक्ति शामिल है।

Spread the word