सरईसिंगार में नवनियुक्त सरपंच का निकाला विजय जुलूस

हरदीबाजार। पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत सरईसिंगार में सरपंच निर्वाचित होने के बाद सोनसाय भैना का विजय जुलूस पूरे ग्राम पंचायत सरईसिंगार में डीजे बाजे के साथ निकला गया। इसमें सरपंच सोनसाय भैना सहित सभी नवनिर्वाचित पंच भी शामिल रहे। जुलूस सरईसिंगार बस्ती होते हुए बजरंग चौक, पुलिस थाना पीछे, बस स्टैंड होते हुए नवनिर्वाचित पंच पंकज धुरवा के निवास पहुंचा। यहां सरपंच सोनसाय भैना समेत सभी नवनिर्वाचित पंच को श्रीफल एवं गमछा से सम्मानित किया गया। सरपंच ने सभी उपस्थित जनता जनार्दन का आभार जताया और कहा कि सबको साथ लेकर विकास को गति देंगे।