December 23, 2024

पाली पुलिस द्वारा की गई चलित थाना का आयोजन

● लोगों की समस्या जानने और निराकरण करने पुलिस गांव गांव जाकर लगा रही चालित थाना शिविर

● मौके पर ही लोग अपनी समस्याओं का करा रहे निराकरण

कोरबा (पाली). श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भोजराम पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक वर्मा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन अनुसार प्रत्येक थाना क्षेत्र में आने वाले सुदूर अंचल एवं देहात क्षेत्र में जाकर लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर निराकरण करने वाली समस्याओं का निकाल करें। इसी तारतम्य में थाना पाली क्षेत्र में थाना प्रभारी पाली अनिल पटेल के नेतृत्व में कल दिनांक 10-5-2022 को क्रमशः ग्राम पौलमी एवं बकशाही में चलित थाना शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मौके पर लोगो से गांव की समस्याओं को जाना एवं सुना गया तथा लोगों को साइबर फ्रॉड, फर्जी कॉल, अनजान लिंक को ना खोलने, अनजान व्यक्ति के फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट ना करने, लॉटरी लगने के लालच देकर हैकर्स द्वारा भेजे जा रहे हैं मैसेज और फोन कॉल्स पर ध्यान ना देना, स्वयं जागरूक रहने आसपास को जागरूक करने, बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देने, घरेलू हिंसा, पोक्सो एक्ट, टोनही प्रताड़ना अधिनियम, यातायात नियमों के पालन करने आदि संबंधी जानकारी गांव वालों को दी गई। इसके अतिरिक्त ग्रामीण स्तर पर जो समस्याएं हैं उनको सुना गया तथा समस्याओं का निराकरण किया गया।

Spread the word