December 3, 2024

ग्रामीण पर भालू ने किया हमला

कोरबा 13 मई। वन मंडल के करतला वनपरिक्षेत्र में ग्राम चारमार के निकट जंगल दातून तोड़ रहे ग्रामीण पर मादा भालू ने हमलाकर जख्मी कर दिया। किसी तरह जान बचाकर भागे ग्रामीण को खेत में काम करने वालों के सहयोग से करतला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गयाए जहां उसका इलाज जारी है।   

जानकारी के अनुसार ग्राम चारमार निवासी फुलेश्वर सिंह राठिया प्रतिदिन की तरह गुरूवार को मवेशी चराने के लिए निकट के जंगल में गया। दोपहर के समय मवेशियों को वापस गांवे की ओर लाने के पहले वह सरई पेड़ से दातून तोड़ने लगा। निकट झुरमुट में अपने बच्चे के साथ बैठी मादा भालू ने असुरक्षा के एहसास फुलेश्वर पर हमला कर दिया। नुकीले पंचों के कारण ग्रामीण के शरीर के कई अंगो को जख्मी कर दिया है। बताना होगी इन दिनों जंगल में तेंदू पक चुके हैं, जिसे खाने के लिए जंगली जीव खासकर भालू आ रहे हैं। वन कर्मियों ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा है। 

Spread the word