20 मई तक बंद रहेगा वेव पूल
सुरक्षा के मद्देनजर जाली ग्रिल एवं टाईल्स बदलने का होगा कार्य
कोरबा 13 मई। विवेकानंद उद्यान अप्पू गार्डन स्थित वेव पूल शुक्रवार 20 मई तक बंद रखा जाएगा, इस दौरान वेवपूल में सुरक्षा के मद्देनजर जाली ग्रिल लगाने, टूटी हुई टाईल्स को बदलने का कार्य किया जाएगा, वहीं वेवपूल में भरे गए जल को परिवर्तित करने का कार्य भी कराया जाएगा।
यहॉं उल्लेखनीय है कि सी.एस.ई.बी.चौक के समीप नगर पालिक निगम कोरबा के विवेकानंद उद्यान अप्पू गार्डन में वेवपूल स्थापित है, जो लोगों को कृत्रिम समुद्री लहरों का एहसास कराता है, वर्तमान में गर्मी का सीजन चल रहा है तथा काफी संख्या में लोग यहॉं आकर वेवपूल का आनंद उठा रहे हैं किन्तु यह देखने में आ रहा है कि कुछ लोग वेवपूल के ऊपर से जम्प लगाकर पानी में कूदते हैं, ऊपर से जम्प लगाने से वेवपूल के अंदर उपस्थित लोगों को नुकसान की आशंका बनी रहती है। आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने वेवपूल का उपयोग करने वालों आमलोगों की सुरक्षा के मद्देनजर जाली ग्रिल लगाने के निर्देश अधिकारियों केा दिए हैं। निगम द्वारा वेवपूल में जाली ग्रिल लगाने का कार्य किया जा रहा है, इसके साथ ही क्षतिग्रस्त टाईल्स को बदला भी जाएगा, वहीं वेवपूल में भरे हुए जल को परिवर्तित कर उसमें पुनः शुद्ध जल डाला जाएगा, इन सभी कार्यो के परिणाम स्वरूप 20 मई शुक्रवार तक वेवपूल को आमजन के लिए बंद रखा जाएगा।