December 23, 2024

बी. पी. कुमार नहीं रहे, कल अंतिम यात्रा

कोरबा 13 मई। नगर के प्रतिष्ठित नागरिक श्री बी. पी. कुमार का आज 13 मई 2022 को स्वर्गवास हो गया। उनका अंतिम संस्कार 14 मई 2022 को कोरबा के मेनोनाइट कब्रस्तान में शाम 5 बजे किया जाएगा।

स्वर्गीय श्री बी. पी. कुमार, एस ई सी एल सुभाष ब्लाक के निवासी है और डाक्टर संदीप कुमार, राजेश कुमार, प्रतुल कुमार, संबिता आनंद के पिता है। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर स्वर्गलोक में विलीन हो गए है।

Spread the word