December 24, 2024

महिला का अश्लील वीडियो बनाने वाले 02 आरोपी गिरफ्तारी

आरोपी – 1. ओसामा खान पिता अहमद खान उम्र 18 वर्ष साकिन आरामशीन नूरी मस्जिद के पास चौकी रामपुर

2. तनजीम हुसैन पिता ताहिर हुसैन उम्र 19 वर्ष साकिन आरामशीन नूरी मस्जिद के पास चौकी रामपुर

मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15.05.2022 को प्रार्थीया ने चौकी उपस्थित होकर बताया कि आरोपी ओसामा एवं तनजीम घर में टाईल्स लगाने का काम करने आये थे, जो घर के बाथरूम में टाईल्स लगा रहे थे। उन्होंने प्रार्थिया का बाथरूम की खिड़की से अश्लील वीडियो बना लिया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 457 / 2022 धारा 354 (ग), 509 (ख) भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण महिला संबंधी अपराध होने से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश प्राप्त होने पर चौकी रामपुर के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए कायमी पश्चात् तत्काल टीम गठित कर प्रकरण में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भोजराम पटेल के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री योगेश साह के मार्ग दर्शन पर आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, सउनि गजेन्द्र शर्मा, आरक्षक तौफिक खान, संदीप भगत, जितेन्द्र सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Spread the word