December 25, 2024

माह के अंत तक ठेका मजदूरों को मिलेगी बोनस की बकाया राशि

कोरबा 21 मई। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत संयंत्र डीएसपीएम में कार्यरत मजदूरों का बकाया बोनस मई माह के अंत तक किया जाएगा। साथ ही ठेकेदारों की समस्याएं प्रबंधन वार्ता कर निराकृत करेगी।   

डीएसपीएम संयंत्र में कार्यरत मजदूरों को दीपावली पर्व के दौरान 50 फीसद बोनस ही प्रदान किया गया था। बकाया राशि बाद में देने पर सहमति बनी थी, पर भुगतान नहीं होने पर विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन वन ने मामले में प्रबंधन के साथ ही सहायक श्रमायुक्त को पत्र लिखा था। इस पर डीएसपीएम संयंत्र के सभाकक्ष में सहायक श्रमायुक्त एएलसी आदिले की उपस्थिति में प्रबंधन, ठेकेदार व फेडरेशन की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान ठेका श्रमिकों के बकाया बोनस राशि, न्यूनतम वेतन एवं वेतन पर्ची संबंध में चर्चा की गई। इस पर सहायक श्रमायुक्त ने प्रबंधन व उपस्थित ठेकेदारों को बताया कि श्रम कानून के अंतर्गत श्रमिकों को वेतन पर्ची, न्यूनतम वेतन व बोनस का भुगतान करना अनिवार्य है। इस विषय पर शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित ठेकेदार व अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। इस पर ठेकेदारों ने अपनी समस्याएं सहायक श्रमायुक्त के समक्ष रखी, तब एएलसी ने समस्याओं के निराकरण के लिए प्रबंधन के साथ चर्चा करने कहा। प्रबंधन, ठेकेदारों के मध्य सहमति बनी कि बकाया बोनस राशि का भुगतान मई माह के भीतर किया जाएगा व श्रमिकों को श्रम कानून के अंतर्गत वेतन पर्ची एवं न्यूनतम वेतन का भुगतान एक माह के भीतर सुनिश्चित किया जाएगा। एएलसी ने कहा कि वेतन पर्ची, हाजिरी कार्ड, न्यूनतम वेतन का पालन प्रतिवेदन सहायक श्रम कार्यालय को भी भेजा जाए। साथ ही ठेकेदारों द्वारा बकाया बोनस राशि की भुगतान की प्रतिलिपि भी कार्यालय में प्रस्तुत करें। एएलसी ने सभी पक्षों से औद्योगिक शांति बनाए रखते हुए सभी श्रम कानूनों का पालन करने कहा। इस दौरान लेबर इंस्पेक्टर सिदार, प्रबंधन की ओर से अतिरिक्त मुख्य अभियंता चंचल पैकरा, डीके वर्मा, कल्याण अधिकारी अजित तिर्की, फेडरेशन वन की ओर से महासचिव आरसी चेट्टी, जोनल सचिव सरोज राठौर, शाखा अध्यक्ष पवन दास, दर्री शाखा के अध्यक्ष प्रदीप पांडे, सचिव मनोज वर्मा व नामदेव तथा ठेकेदार संघ की ओर से अध्यक्ष धनंजयए अनिल राय समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Spread the word