December 25, 2024

कार में ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में 2 कार क्षतिग्रस्त, कई घायल

कोरबा 23 मई। शहर के रविशंकर नगर में ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले में कार चालक ने 2 फोर व्हीलर वाहन समेत कई लोगों को ठोकर मार दी। हालांकि घटना में कोई गंभीर नहीं हुआ।   

जानकारी के अनुसार शहर के मानिकपुर चौकी क्षेत्र के रविशंकर नगर में रविवार दोपहर सड़क पर जा रही तेजरफ्तार कार के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए अलग-अलग जगह पर सड़क किनारे खड़े दो फोर व्हीलर को ठोकर मार दी। इससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं सड़क पर जा रहे कुछ लोगों को चोंट लगी। हालांकि किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं लगी। दोपहर का समय सड़क सुनसान होने से बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद कार रोककर उसमें सवार युवक उतरकर भागने लगे। इस दौरान लोगों ने कार में शराब की बोतल व डिस्पोजल देखा। जिससे कार सवार युवकों द्वारा शराब का सेवन करते हुए नशे में वाहन चलाया जाना माना जा रहा है। घटना की सूचना पर मानिकपुर पुलिस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है।

Spread the word