December 23, 2024

शासकीय राशन दुकान आबंटन के लिए प्राप्त आवेदनों की पात्र-अपात्र सूची जारी

अपात्र फर्म-संस्था को अंतिम अवसर, चार जून तक प्रस्तुत कर सकते है दस्तावेज

कोरबा 23 मई 2022. नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र अंतर्गत युक्तियुक्तकरण के तहत् शासकीय राशन दुकान आबंटन के लिए मंगाये गये आवेदनों की परीक्षण उपरांत पात्र-अपात्र आवेदनों की सूची जारी कर दी गयी है। सूची वार्ड वार प्रकाशित की गयी है। अपात्र फर्म संस्था को दस्तावेज जमा करने के लिए अंतिम अवसर दिया गया है। अपात्र फर्म-संस्था चार जून 2022 तक कार्यालय में उपस्थित होकर दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन या दस्तावेज स्वीकार नही किये जायेंगे।
अपर कलेक्टर एवं चयन समिति के अध्यक्ष श्री सुनील नायक ने बताया कि आवेदनों की परीक्षण छानबीन समिति के द्वारा की गयी है। निगम क्षेत्र के वार्ड क्र. एक से 67 वार्डो में 82 शासकीय उचित मूल्य दुकान आबंटन के लिए कुल 157 आवेदन प्राप्त हुए। समिति द्वारा आवेदनों के परीक्षण उपरांत 42 फर्म-संस्था के आवेदन पत्र दुकान आबंटन के लिए उपयुक्त पाये गये। प्राप्त आवेदनों मे 115 फर्म-संस्था द्वारा प्रस्तुत आवेदन अपूर्ण दस्तावेज के कारण अपात्र पाये गये है। अपात्र फर्म-संस्था को दस्तावेज जमा करने के लिए चार जून तक का समय दिया गया है।

Spread the word