December 23, 2024

साप्ताहिक बाजार की मांग को लेकर सब्जी विक्रेताओं ने कलेक्टर व आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

कोरबा 24 मई। जिला सब्जी विक्रेता कल्याण समिति के बैनर तले सैकड़ों चिलहर सब्जी विक्रेताओं व सब्जी उत्पादक, किसान संघ ने बुधवारी बाजार सप्ताहिकी आदेश का पालन कराने हेतु कलेक्टर एवं आयुक्त नगर पालिक निगम को ज्ञापन सौंपा।   

जिला सब्जी विक्रेता कल्याण संघ के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विकास केसरवानी व जिला सचिव विनोद सिन्हा तथा सब्जी उत्पादक किसान संघ के पदाधिकारी जय नारायण महतो के नेतृत्व में कलेक्टर व आयुक्त नगर पालिक निगम कोरबा को ज्ञापन सौंपकर बताया कि  बुधवारी सप्ताहिकी बाजार जो अस्थाई व्यवसायियों के लिए निर्धारित है जिसे नगर पालिक निगम आयुक्त द्वारा पिछले 10 मई को नगरीय क्षेत्रों में स्थित सभी सप्ताहिकी बाजारों को सप्ताहिकी के रूप में संचालन की अनुमति दी है, लेकिन बुधवारी बाजार में कुछ ऐसे हठी व्यवसाई है जो अस्थाई व्यवसाय करते हैं उदाहरण के तौर पर किराना दुकान, चावल दुकान, बर्तन,मसाला,मनिहारी या अन्य अस्थाई व्यवसाय को सप्ताहिकी बाजार में प्रतिदिन लगाकर निगम आयुक्त के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं जिस की ओर सब्जी विक्रेता कल्याण समिति व सब्जी उत्पादक किसानों ने अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया तथा मांग किया कि अस्थाई सप्ताह की बाजार को सब्जी की बाजार के रूप में ही होना चाहिए ताकि आम जनता के लिए प्रतिदिन सब्जी खरीदने के लिए हटर वेंडर ठेला के द्वारा सब्जियों का व्यवसाय करके आम जनता को लाभ पहुंचाया जा रहा है। पहले से ही फिर सप्ताहिकी की बाजार को प्रतिदिन में परिणत करने का कोई तुक नहीं है क्योंकि कुछ लोग अस्थाई बाजार में स्थाई व्यवसाय करके शासन के करो का बट्टा लगाना चाह रहे है इसलिए व्यापारियों ने जोरदार ढंग से मांग किया कि बुधवारी सप्ताहिकी बाजार को सब्जी की बाजार के रूप में जारी आदेश का पालन तुरंत कराया जाए अन्यथा अन्य संस्थानों व्यक्तियों द्वारा समय-समय पर प्रशासन द्वारा जारी आदेश का पालन नहीं करना ठीक नहीं है।

Spread the word