December 23, 2024

थाना करतला अंतर्गत ग्राम करतला में लगा चलित थाना

कोरबा 27 मई। पुलिस थाना करतला के द्वारा आज पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा, एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार ग्राम करतला में संगवारी पुलिस, चलित थाना कार्यक्रम आयोजित कर ग्राम- वासियों की समस्याएं सुनी गई। ग्रामीणों द्वारा वर्तमान में कोई भी समस्या नहीं होना बताया गया जिसमे करीबन 25-30 की संख्या में ग्राम के जनप्रतिनिधि एवं आम जनता मौजूद रहे। जिनको अवैध शराब नहीं बनाने बेचने, नशा से दूर रहने, एटीएम,जॉब कार्ड, आधार कार्ड के संबंध में धोखाधड़ी से बचने,शराब सेवन कर वाहन न चलाने, हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाने, सामाजिक बुराई जुआ नहीं खेलने,तथा महिलाओं बच्चों से संबंधित अपराध, टोनही प्रताड़ना एवं बच्चों की शिक्षा के संबंध में समुचित समझाइश दिया गया।

Spread the word