December 23, 2024

आत्मनिर्भर भारत समिट में डिजिटल गवर्नेंस के लिए एलेट्स इनोवेशन अवार्ड से छत्तीसगढ़ सम्मानित

रायपुर 28 मई। आत्मनिर्भर भारत समिट में छत्तीसगढ़ डिजिटल गवर्नेंस के लिए एलेट्स इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। नई दिल्ली में आयोजित समारोह में समाज कल्याण विभाग को यह अवार्ड ‘एनजीओ पंजीकरण को कम्प्यूटरीकृत करने और मान्यता और अनुदान’ की प्रक्रिया ऑनलाइन करने के लिए दिया गया है।

कोरोना काल में छत्तीसगढ़ में एनजीओ मान्यता और अनुदान की प्रक्रिया ऑनलाईन करने से जरूरतमंद लोगों तक आसानी से सहायता पहुंचाई जा सकी। विभाग द्वारा एनजीओ मान्यता और अनुदान के लिए आवेदन की मैन्युअल प्रक्रिया को डिजिटल में बदलते हुए पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया ने दी बधाई

इलेट्स टेक्नो इंडिया के सीईओ डॉ. रवि गुप्ता ने यह अवार्ड छत्तीसगढ़ राज्य के समाज कल्याण विभाग के संचालक श्री पी. दयानंद का प्रदान करते हुए बधाई दी हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया ने प्रदेशवासियों और समाज कल्याण विभाग को इस विशेष उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

Spread the word