November 21, 2024

लंबित महंगाई भत्ते को लेकर फेडरेशन करेगा 30 मई को प्रदर्शन

कोरबा 28 मई। प्रदेश में कार्यरत कर्मचारी अधिकारियों द्वारा अपने लंबित महंगाई भत्ते की एक सूत्री मांग को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले 30 मई को ब्लाक, तहसील व जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया जाएगा। तदुपरांत मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर, एसडीएम व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा जाएगा।   

इस संबंध में जिला कोरबा के कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की बैठक शिक्षक सदन कोरबा में आयोजित की गई। बैठक में वर्तमान महंगाई को देखते हुए शासन द्वारा देय महंगाई भत्ते को नियत समय पर नहीं देने व नियम के विपरीत महंगाई भत्ता की कटौती करने को कर्मचारी हित में कुठाराघात बताया। फेडरेशन के संयोजक के.आर. डहरिया, संरक्षक प्यारे लाल चौधरी व पदाधिकारियों ने जिले में फेडरेशन से संबद्ध संगठनों के जिला संयोजक जिलाध्यक्ष को अपने संगठन से जुड़े सभी अधिकारी कर्मचारियों को 30 मई को होने वाली धरना प्रदर्शन में शामिल कराने प्रचार प्रसार करने कहा। जिला महासचिव तरुण सिंह राठौर व प्रवक्ता ओम प्रकाश बघेल ने सभी कर्मचारी. अधिकारियों को एकजुटता का परिचय देते हुए धरना स्थल तानसेन चौक आइटीआइ चौक में तीन बजे उपस्थित होने कहा है। फेडरेशन के प्रांतीय बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार आंदोलन चार चरणों में किया जाएगा। इसके प्रथम चरण में सोमवार को प्रत्येक विकासखंड, तहसील एवं जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद भी यदि मांग पर विचार नहीं होने की स्थिति में द्वितीय चरण में 29 जून को प्रदेश के सभी कर्मचारी. अधिकारी द्वारा प्रांतीय स्तर पर महारैली किया जाएगा और तीसरे चरण 25 से 29 जुलाई तक कलम बंद आंदोलन किया जाएगा। तत्पश्चात सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती उग्र आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा। अनिश्चितकालीन आंदोलन ही शत. प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त करने एकमात्र विकल्प रह जाएगा। बैठक में संयोजक केआर डहरिया, संरक्षक प्यारे लाल चौधरी, महासचिव तरूण सिंह राठौर, प्रवक्ता ओम प्रकाश बघेल, एसएन शिव, मानसिंह राठिया, संतोष कुमार शुक्ला, विनय सोनवानी, नकुल राजवाड़े, रामचंद नामदेव, आरके शर्मा, आरडी केसकर, टीआर कुर्रे, देवेंद्र स्वर्णकार, एनआर बाइसटाले, केआर टंडन समेत विभिन्न संगठनों की पदाधिकारी उपस्थिति रहे।

Spread the word