December 24, 2024

युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

कोरबा 28 मई। कोरबा जिले के कुसमुंडा पुलिस थाना क्षेत्र के प्रेम नगर में एक 29 वर्षीय युवक ने खुदकुशी कर ली। अपने मकान के पिछले हिस्से में उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला । परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।   

कुसमुंडा थाना प्रभारी नवीन देवांगन ने बताया कि यशवंत सिदार यहां पर अपने परिवार के साथ निवासरत था। कुछ दिनों से उसका स्वास्थ्य बेहतर नहीं था और कोरबा के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। किसी प्रकार के सुधार नहीं आने से उसकी परेशानी बढ़ी हुई थी। इस बीच उसने आत्महत्या कदम उठा लिया। माना जा रहा है कि तनाव में आने के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है। 174 सीआरपीसी के अंतर्गत मर्ग कायम करने के साथ पुलिस अगली कार्रवाई कर रही है।

Spread the word