December 26, 2024

प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के खातो में पीएम किसान सम्मान निधि की 11वी किश्त का किया अंतरण

जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार में हुआ सम्पन्न

कोरबा 1 जून। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि का अंतरण देश भर के किसानों के बैंक खातों मे किया। श्री मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 11वी किश्त की राशि के रूप में 21 हजार करोड़ का अंतरण किया। साथ ही केन्द्र की विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, आयुष्मान भारत, वन नेशन वन राशन कार्ड, पोषण अभियान, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम जन आरोग्य योजना एवं जल जीवन मिशन आदि से लाभान्वित हितग्राहियों से संवाद किया। जिला पंचायत कोरबा के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विडियो कान्फें्रसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में जिले के किसान भी शामिल हुए। इस दौरान जिले के लगभग 30 हितग्राही विडियो कान्फ्रेंसिग से जुडे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कंवर, लीड बैंक अधिकारी श्री किरण कुमार लुगुन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.बी. बोर्डे सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिकगण शामिल हुए।

Spread the word