December 23, 2024

मल्टीपल कन्वेंशन में लायंस क्लब ऑफ कोरबा के सदस्य सम्मानित

कोरबा 2 जून। लायंस क्लब कोरबा के आतिथ्य में रायपुर के बेबीलॉन इन में मल्टीपल कन्वेंशन का शानदार आयोजन किया गया। मल्टीपल कन्वेंशन कार्येक्रम का शुभारम्भ  मल्टीपल कॉउंसिल चेयरपर्सन एम.जे.एफ. ला. जयप्रकाश अग्रवाल ने अध्यक्षता की एवं  उसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में इंटरनेशनल थर्ड वाइस प्रेसिडेंट इंडोरसी  लायन ए.पी. सिंह जी, मल्टीपल कन्वेंशन मैत्री इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन विनोद कुमार लाडिया जी, पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर ला. कमलेश जैन जी, इंटरनेशनल डॉयरेक्टर इंडोरसी लायन पंकज मेेहता जी,  पूर्व डि. गवर्नर एम.जे.एफ. लायन बी.के. मिश्रा जी, पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन एम.जे.एफ. लायन राजेन्द्र तिवारी जी उपस्थित रहे। मल्टीपल के विभिन्न डिस्ट्रिक्ट से आए हुए सभी पदाधिकारीयों को उनके विशिष्ट सेवा गतिविधियों के लिए सम्मानित किया गया।   

इसी क्रम में लायंस क्लब कोरबा के अध्यक्षा ला. कामायनी दूबे, सचिव लायन मधु पाण्डेय, कोषाध्यक्ष ला. शहनाज़ शेख, निर्वितमान अध्यक्ष लायन सत्येन्द्र वासन, निर्वितमान सचिव लायन मीना सिंह, लायन दीपक माखीजा, लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता),  लायन संतोष खरे, जोन चेयरपर्सन लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव),  लायन आशीष अग्रवाल सभी लायंस क्लब के पदाधिकारीयों को उनके सालभर के विशिष्ट सेवा गतिविधियों के सम्मानित किया। मल्टीपल कॉउंसिल चेयरपर्सन एम.जे.एफ. ला. जयप्रकाश अग्रवाल जी ने अपने स्वागत उदबोधन में सभी सदस्यों की गरिमामय उपस्थिती का धन्यवाद देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। लायन ए.पी. सिंह जी ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में  इंटरनेशनल के द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों की जानकारी देने के साथ ही मल्टीपल कन्वेंशन के आयोजन की सराहना की। मल्टीपल कन्वेंशन मैत्री इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन विनोद कुमार लाडिया जी ने अपने उद्बोधन में लायनवाद के नैतिक सिद्वांतो के पालन करने पर जोर दिया साथ ही मल्टीपल कॉउंसिल चेयरपर्सन एम.जे.एफ. ला जयप्रकाश अग्रवाल जी द्वारा आयोजित मल्टीपल कन्वेंशन की सराहना की। कार्येक्रम के अंत में मल्टीपल काऊंसिल सेक्रेटरी लायन आलोक अग्रवाल जी ने सभी लोगो को उपस्थिती के लिए धन्यवाद दिया और सभी ने लायंस क्लब ऑफ कोरबा के आतिथ्य की सराहना की और उन्हे इस कार्येक्रम के लिए शुभकानाएं दी।

Spread the word