December 23, 2024

निःशुल्क बीपी, शुगर जांच कैम्प का हुआ आयोजन

कलेक्टर श्रीमती साहू की पहल से लाभान्वित हो रहे लोग

नागरिकगण जांच केंद्रों तक उत्साह के साथ पहुंचे बीपी शुगर की जांच कराने

कलेक्टर श्रीमती रानू साहू सहित जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी ने भी किया जांच केन्द्रो का निरीक्षण

कोरबा 02 जून 2022. कलेक्टर श्रीमती रानू साहू की नागरिकों में गैर संचारी रोग बीपी- शुगर की जांच कर बीमारी बढने से पहले मरीजो का ईलाज सुनिश्चित करने की पहल से जिलेवासी लाभान्वित हो रहे है। आज निःशुल्क बीपी, शुगर जांच कैम्प का आयोजन जिले में किया गया। इस शिविर में 30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगो की बीपी और शुगर की जांच की गई। लोगो के जांच करने के पश्चात् बीपी, शुगर की पुष्टि होने वाले मरीजो को आवश्यक दवाईयां भी निःशुल्क में प्रदान की गई। साथ ही जरूरी स्वास्थ्य सलाह भी लोगो को दी जा गई। जांच शिविरो में नागरिकगण उत्साह के साथ बीपी, शुगर की जांच कराने पहुंचे।

कलेक्टर श्रीमती साहू सहित जिला स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी-कर्मचारियों ने एनसीडी कैम्पों का निरीक्षण कर शिविर के सफल क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान किया। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती साहू ने नगर निगम क्षेत्र कोरबा के अंतर्गत विभिन्न कैम्पों का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर ने रानी धनराज कुंवर पीएचसी, देवांगन पारा, तुलसीनगर, ढोढीपारा और कोहडिया में बनाये गये जांच कैम्पों का निरीक्षण किया। उन्होंने कैम्प में बीपी, शुगर की जांच कराने आये लोगो से बात भी की। लोगो ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क किये जा रहे बीपी, शुगर जांच कैंप बहुत अच्छी पहल है। इसमें सभी नागरिको को अपने नजदीकी जांच कैम्पों में ही जांच की सुविधा मिल रही है। दूर अस्पताल जाने की जरूरत नही पड रही है। जांच कराने आए नागरिकों ने बताया कि जांच उपरांत बीपी शुगर असामान्य होने पर जरूरी दवाइयां और बेहतर स्वास्थ्य के लिए आवश्यक सलाह भी दी गई।

Spread the word