December 26, 2024

योजनाओं के क्रियान्वयन व संचालन में उदासीनता कतई स्वीकार्य नहीं – आयुक्त

शासन की योजनाओं का सफल संचालन व लोगों तक उनका लाभ पहुंचाना हमारा सर्वोच्च दायित्व   

कोरबा 3 जून। आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने निगम के अधिकारियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ के संचालन व क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की उदासीनता स्वीकार्य नहीं होगी, अत: इन योजनाओं का संचालन पूरी इच्छाशक्ति के साथ करें तथा शासन की मंशा के अनुरूप पात्र लोगों को इनका लाभ समयसीमा पर मिले, यह अंतिम रूप से सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि  नागरिको की समस्याओं को पूरी गंभीरता से लें, समयसीमा पर समस्याओं का निराकरण कराएं, अपने दायित्वों के निर्वहन के प्रति सजग रहे, निष्ठा के साथ कार्य करें।   

आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष मे अधिकारियों की बैठक लेकर शासन की विभिन्न जनहितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन की कार्यप्रगति की योजनावार समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होने गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान श्री धन्वंतरी योजना, मुख्यमंत्री डायरेक्ट बिल्डिंग परमिशन स्कीम, मुख्यमंत्री मितान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, विभिन्न पेंशन योजनाओं सहित अन्य योजनाओं की कार्यप्रगति की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए योजनाओं का त्रुटिरहित क्रियान्वयन एवं सफल संचालन किए जाने के कड़े निर्देश अधिकारियों को दिए। आयुक्त श्री पाण्डेय ने गोधन न्याय योजनांतर्गत गोठानों की व्यवस्थाएं, गोबर की खरीदी, खाद निर्माण एवं उसका विक्रय आदि की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए कार्यो में तेजी लाने, व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना व श्री धन्वंतरी योजना की समीक्षा करते हुए स्लम क्षेत्रों में शिविरों के सुचारू संचालन, नागरिकों की नि:शुल्क जांच व इलाज, मोबाईल मेडिकल यूनिटों में दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता, श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स में जेनेरिक दवाओं की उपलब्धता व निर्धारित छूट के साथ दवाओं की बिक्री आदि के संबंध में अधिकारियों का मार्गदर्शन किया। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए बी.एल.सी.घटक के अंतर्गत अप्रारंभ कार्यो को तत्काल प्रारंभ कराने, प्रगतिरत कार्यो में तेजी लाने तथा ए.एच.पी.घटक अंतर्गत निर्मित रिक्त आवासगृहों की आबंटन प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। आयुक्त श्री पाण्डेय ने मुख्यमंत्री डायरेक्ट बिल्डिंग परमिशन स्कीम, मुख्यमंत्री मितान योजना, स्वनिधि योजना आदि योजनाओं की समीक्षा करते हुए इनका सफल संचालन करने के संबंध मेंं भी अधिकारियों का मार्गदर्शन किया।

Spread the word