December 23, 2024

उद्यान में लटका मिला वृद्ध का शव

कोरबा 3 जून। सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तुलसी नगर के पास एक उद्यान में 80 वर्षीय वृद्ध की लाश मिली है। मॉर्निंग वॉक करने गए कुछ लोगो ने पेड़ पर फंदे पर लटकती लाश देखी। इसकी सूचना डायल 112 को दी गई। मौत के सही कारणों का पता नही चल सका है। पुत्र प्रदीप शाह की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।   

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना इलाके तुलसी नगर स्थित विद्युत वितरण कार्यालय के सामने गार्डन में एक 80 वर्षीय वृद्ध की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। पेड़ पर लटकते शव की शिनाख्ती संतोष शाह के रूप में की गई है। वृद्ध ने किन कारणों से यह कदम उठाया है फिलहाल इस बात का पता नहीं चल सका है। खबर आम होने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। डायल 112 की टीम को भी मौके पर पहुंची। मृतक के पुत्र ने बताया कि जनवरी माह में उनकी मां का निधन हो गया था। जिसके बाद से वे काफी उदास रहा करते थे। कयास लगाया जा रहा है कि कि इसी बात से नर्वस होने की बजाय से उसने ये आत्मघाती कदम उठाया होगा। पुलिस ने लाश को फंदे से उतारकर मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पीएम के लिए रवाना कर दिया गया।

Spread the word