December 27, 2024

Corruption: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया राजस्व निरीक्षक

राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो के प्रमुख पुलिस उप महानिरीक्षक श्री
आरिफ शेख के मार्गदर्शन में एवं पुलिस अधीक्षक एन्टी करप्शन ब्यूरो श्री सदानंद कुमार
के निर्देशन में चलाये जा रहे भ्रष्टाचार रोधी कार्यवाही के अंतर्गत आज दिनांक 07.08.
2020 को पटवारी हल्का नंबर-57. ग्राम ठाकुरपुर, रा0नि0म0 अम्बिकापुर-2, जिला
सरगुजा, में पदस्थ राजस्व निरीक्षक राजबहादुर सिंह को एसीबी अम्बिकापुर की टीम ने
8000/- रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। आवेदक श्रीमती अर्चना खाखा
निवासी- अम्बिकापुर ने एसीबी कार्यालय अम्बिकापुर में आकर शिकायत किया था कि
पटवारी हल्का नंबर- 57, ग्राम ठाकुरपुर में पदस्थ राजस्व निरीक्षक राजबहादुर सिंह, ने
प्रार्थिया के जमीन को नापने के पश्चात् जमीन का नक्शा बानाकर देने के एवज में
10000/- रूपये रिश्वत की मांग किया है, उक्त शिकायत का सत्यापन करने पश्चात् आज
दिनांक 07.08.2020 को ट्रेप दल का गठन कर ट्रेप की कार्यवाही की गई जिसमें आरोपी
राजस्व निरीक्षक को 8000/- रुपये रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपी का कृत्य धारा-7, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 एवं संशोधन अधिनियम
2018 के अंतर्गत दण्डनीय होने के कारण आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय
न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस ट्रेप कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक श्री गौरव
मण्डल, निरीक्षक प्रमोद कुमार खेस, योगेन्द्र सिंह, आरक्षक राजेश यादव, आरक्षक उपेन्द्र
यादव, आरक्षक मनोहर विश्वकर्मा, शामिल थे।

Spread the word