December 23, 2024

आरक्षण के लिए पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कल करेगा प्रदर्शन

कोरबा 5 जून। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ता आईटीआई चौक पर धरना देगें, और आरक्षण की मांग करते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ ज्ञापन सौंपेगे । यह धरना जिला अध्यक्ष दैव्य ,राजेश मानिकपुरी व गजानंद साहू के नेतृत्व में दिया जाएगा। जिला महामंत्री गिरधारी बरेठ ने बताया कि आरक्षण तालाब पिछड़ा वर्ग के लोगों को नही मिल पा रहा है। केन्द्र सरकार के रैवये से लोग परेशान है। धरना में प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम सुंदर सोनी प्रदेश महामंत्री गोपाल यादव रामकु मार श्रीवास , डोरे लाल सोनू ,रामगोपाल यादव, मनोज जायसवाल,शशि साहू ,महेन्द निर्मलकर , सुभाष बघेल सहित अनेको कार्यकर्ता मौजूद रहेगे।

Spread the word