December 23, 2024

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी 17 घंटे के अंदर गिरफ़्तार

कोरबा/पाली. दिनांक 04.6.2022 को पाली थाना क्षेत्र के प्रार्थीया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि करीब 1 वर्ष पूर्व गांव के राजेंद्र यादव के द्वारा पीड़िता को शादी का झांसा देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया गया था जिससे पीड़िता गर्भवती हो गई। आरोपी राजेंद्र यादव से शादी के लिए बात करने पर आरोपी के द्वारा शादी करने से इंकार कर दिया गया तथा पीड़िता से बातचीत करना भी बंद कर दिया गया। इससे पीड़िता ने आहत होकर एक लिखित आवेदन थाना में पेश किया जिसपर धारा 376 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामला की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए हालात वरिष्ठ अधिकारीगण पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोज राम पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा श्री ईश्वर त्रिवेदी को अवगत कराकर एवं दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी पाली अनिल पटेल के नेतृत्व में एक टीम तैयार कि गई तथा आरोपी का पता तलाश कर आज दिनांक 05.6.22 को अपराध कायमी के 17 घंटे के अंदर मे आरोपी राजेंद्र यादव को हिरासत मे लिया गया। हिरासत में पूछताछ एवं आरोपी के विरुद्ध सबूत पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त समस्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी अनिल पटेल के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक बी डी चेलसे आरक्षक नारायण कश्यप अनिल कुर्रे नरेंद्र नागेश की महत्वपूर्ण भूमिका एवं योगदान रहा।

Spread the word