December 25, 2024

पंचायत उपचुनाव : 11 पंचों के रिक्त पदों के लिए होगा चुनाव

कलेक्टर श्रीमती साहू ने नियुक्त किया रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारी

कोरबा 07 जून 2022. जिले में पंचो के 11 रिक्त पदों को भरने के लिए पंचायत उप चुनाव आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रानू साहू ने उपचुनाव के लिए रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को नियुक्ति कर दी है। जिले के पंच पदों के रिक्त सीटों को भरने के लिए सम्पूर्ण कोरबा विकासखण्ड क्षेत्र के लिए तहसीलदार कोरबा श्री राहुल पाण्डे रिटर्निंग ऑफिसर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोरबा श्री जी. के. मिश्रा को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। सम्पूर्ण करतला विकासखण्ड क्षेत्र के लिए तहसीलदार करतला श्री पंचराम सलामे को रिटर्निंग ऑफिसर और सीईओ जनपद पंचायत करतला श्री एम. एस. नागेश को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। सम्पूर्ण कटघोरा विकासखण्ड क्षेत्र के लिए तहसीलदार कटघोरा श्री सोनित मेरिया को रिटर्निंग ऑफिसर और खण्ड शिक्षा अधिकारी कटघोरा श्री टी.पी. उपाध्याय को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है। सम्पूर्ण पाली विकासखण्ड क्षेत्र के लिए तहसीलदार पाली श्रीमती ममता रात्रे को रिटर्निंग ऑफिसर और सीईओ जनपद पंचायत पाली श्री वीरेन्द्र कुमार राठौर को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है।
त्रिस्तरीय पंचायतों के अंतर्गत जिले के 11 पंचो के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव आयोजित किया जाएगा। विकासखण्ड कोरबा के विभिन्न ग्राम पंचायतों में पंच के 4 रिक्त पदों के लिए उपचुनाव होगा। कोरबा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत खोड्डल के वार्ड क्रमांक 03, 09, ग्राम पंचायत चचिया के वार्ड क्रमांक 19 और गोडमा के वार्ड क्रमांक 11 में पंच पदों के लिए उपचुनाव होगा। विकासखण्ड करतला के ग्राम पंचायत अमलडीहा के वार्ड क्रमांक 05, 09, 10, 11, 12 में पंच पदों के लिए उपचुनाव होगा। विकासखण्ड कटघोरा के अंतर्गत पंच के एक रिक्त पद के लिए चुनाव होगा। इसमे ग्राम पंचायत पण्डरीपानी के वार्ड क्रमांक 04 शामिल हैं। विकासखण्ड पाली के पंच के एक रिक्त पद के लिए चुनाव होगा। इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत जोराडबरी के वार्ड क्र. 03 शामिल है।

Spread the word