December 24, 2024

ई-लाइन व्यवस्था अपराध नियंत्रण पर होगा बेहतर

कोरबा 8 जून। जिला जेल में अगले कुछ दिनों बाद ई-लाइन व्यवस्था पर काम शुरू हो जाएगा इसके लिए प्राथमिक काम पूरा हो चुका है। अपराधिक तत्वों की कुंडली इसमें सहेज कर रखी जाएगी। जेल और पुलिस विभाग ऐसे अपराधियों के बारे में हमेशा अपडेट रहेगा और अपराध नियंत्रण के लिए काम भी करेगा।   

जुआ शराब से लेकर चोरी और हत्या और सभी तरह के मामलों में शामिल रहने वाले आरोपियों को लेकर अब जेल विभाग अलग व्यवस्था करने जा रहा है। इसे ई-लाइन नाम दिया गया है। इसके अंतर्गत उन लोगों का पूरा रिकॉर्ड रखे जाने की व्यवस्था की जा रही हैं जो किसी भी मामले में जेल आये हैं और कुछ दिनों के बाद यहां से वापस जाते हैं। जेलर विज्ञानंद सिंह ने बताया कि इस योजना का प्राथमिक काम कर लिया गया है। 9 जून को प्रशिक्षण के बाद इस दिशा में काम शुरू हो जाएगा। बताया गया कि जिला जेल के बंदियों के ओरिजिनल आधार कार्ड कि स्कैनिंग भी यहां पर की जाएगी। रोजगार गारंटी योजना में इसका लाभ दिया जाएगा। बताया गया कि ई लाइन का कंट्रोल रूम जिला जेल में हीं होगा। पुलिस के साथ भी समन्वय बनाकर काम किया जाएगा। अपराध नियंत्रण के मामले में यह व्यवस्था काफी कारगर होगी। इस योजना को लांच करने के पीछे गृह और जेल विभाग का उद्देश्य यह की अपराध की दुनिया में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति का पूरा रिकॉर्ड रखा जाए। जेल से निकलने के बाद उसकी गतिविधियां क्या है इस बारे में भी नजर रखी जाने हैं। विभाग को लगता है कि ऐसा करने से अपराध नियंत्रण में काफी सहूलियत मिलेगी।

Spread the word