December 23, 2024

साइलो से फैल रहा प्रदूषण, कर्मचारी परेशान

कोरबा 10 जून। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कुसमुंडा क्षेत्र में साईंलो का संचालन कर रही टीआरएस कंपनी की गतिविधियों से इलाके में वायु प्रदूषण की समस्या और ज्यादा गंभीर हो रही हैं। कर्मशाला क्रमांक 1 के पास इस तरह की गतिविधियों से वातावरण पर बुरा असर पड़ रहा है और कर्मचारी परेशान हो रहे हैं। बार-बार कि समझाए इसके बावजूद इन गतिविधियों को नियंत्रित करने में कंपनी कोई रुचि नहीं ले रही है।   

एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र में शाम के इस नजारे ने हर किसी को जमकर परेशान किया। टीआरएस कंपनी के द्वारा कॉल डस्ट को नियंत्रित करने के बजाय उसे हर दिन शाम से लेकर रात में इसी तरह हटाने का काम किया जा रहा है ऐसे में पूरे इलाके में प्रदूषण चल रहा है और कई प्रकार के खतरे उत्पन्न हो रहे हैं। प्रदूषण के चलते नजदीक में ही एसईसीएल की कर्मशाला के कर्मचारियों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साइलो से पर्याप्त मात्रा में पानी छिड़काव कर ऐसे जमे डस्ट को बाहर निकाला जाता है। पर आये दिन सारे सेफ्टी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए प्रतिदिन शाम-रात को ऐसे ही खतरनाक जानलेवा डस्ट को खूले आम बाहर निकाला जा रहा है। इससे यहां कार्यरत विभिन्न प्राइवेट कंण के कर्मियों एवं एसइसीएल के सैकड़ों कर्मचारी प्रभावित हो रहे हैं। जिनमें प्रबंधन और ट्रेडयूनियन की चुप्पी को लेकर घोर निराशा व्याप्त है।

Spread the word