December 23, 2024

बीजेपी ने सेवा, संकल्प व सुशासन पर किया काम

कोरबा 10 जून। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 8 वर्ष पूरे हो गए हैं । इस दौरान देश हित में किए गए कार्यों की चर्चा करने के साथ ऐसे लोगों तक पहुंचाने का काम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कर रहे हैं। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक इसी कड़ी में कोरबा पहुंचे।   

इस दौरान उन्होंने विभिन्न वर्गों से मुलाकात की और उनके विचारों को जाना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में अर्जित उपलब्धियों को बड़े हिस्से तक पहुंचाने के लिए भाजपा ने 1 से 15 जून तक विशेष अभियान चलाना सुनिश्चित किया है। इसे सेवा, सुशासन और संकल्प नाम दिया गया है । इसके अंतर्गत कार्यों पर आधारित सामग्री लोगों तक पहुंचाया रही हैं । बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस काम में जुटे हुए हैं। नेता प्रतिपक्ष और जिले के पदाधिकारियों ने इस कड़ी में अधिवक्ता मधु पांडे से मुलाकात की। राख समस्या को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि केंद्रीय जलवायु परिवर्तन मंत्री अश्विनी चौबे के प्रवास के दौरान उनकी जानकारी में इस मामले को लाया गया था। जिले के पदाधिकारी भी इस विषय को लेकर संवेदनशील हैं। हसदेव अरण्य के मसले को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने मु यमंत्री को आड़े हाथों लिया और बताया कि उनकी कथनी और करनी में अंतर साफ देखने को मिल रहा है। कोरबा जिले में भाजपा के द्वारा संचालित किए जा रहे अभियान के अंतर्गत शहर से लेकर गांव तक पार्टी कार्यकर्ता लोगों से संपर्क कर रहे हैं और उनसे संवाद करते हुए अनुभव भी प्राप्त कर रहे हैं।

Spread the word