December 23, 2024

तमिल समाज ने कोतवाली पुलिस का जताया आभार

कोतवाली थाना पहुंचकर निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव एवम् स्टाफ को साल, श्रीफल, बुके, फाल एवम् मिठाई किया गया भेंठ

कोरबा 10 जून. दिनांक 8-6-2022 को तमिल समाज के लोगों द्वारा मोतीसागर पारा से होते हुए इतवारी बाजार, बस स्टैंड, मेन रोड से वापस मोतीसागरपारा तक माता शीतला की भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी। उक्त शोभायात्रा में तमिल समाज के लगभग 3000 लोग शामिल हुए थे। शोभायात्रा ड्यूटी को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन पर श्री राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना कोतवाली के स्टाफ एवं यातायात के स्टाफ को लगाया गया था।उक्त शोभायात्रा ड्यूटी में कोतवाली एवम् कोरबा पुलिस द्वारा बड़ी लगन एवम् मेहनत से ड्यूटी कर शांतिपूर्ण शोभा यात्रा को संपन्न कराया गया। उक्त ड्यूटी को शांतिपूर्ण संपन्न कराने पर आज दिनांक 10-06-22 को तमिल समाज कोरबा के अध्यक्ष चेलवा बरई, संरक्षक सुरेश बरई, सचिव नागप्पा बरई, कोषाध्यक्ष मंगल, सदस्य मनिक्कम बधाई एवं समाज के लोगों द्वारा थाना कोतवाली उपस्थित होकर पुलिस अधीक्षक कोरबा का आभार जताते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक श्री राजीव श्रीवास्तव तथा समस्त स्टाफ को साल,श्रीफल, फल, बुके, मिठाई भेंट कर सम्मान किया गया।

Spread the word