December 23, 2024

कोरबा 12 जून। पडोसी जीपीएम जिले में शुक्रवार को हाथी के हमले में 47 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। शनिवार शाम तक फिर हाथी एक शख्स को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। हाथियों की आतंक से इलाके के लोग खौफजदा हैं। वनकर्मी हाथियों का आतंक रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं। दरअसल, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कटरा गांव में हाथी ने एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला है। दल से भटका हाथी आक्रामक हो गया है। लोगों को जहां पा रहा है, वहीं कुचलकर मार दे रहा है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के मुताबिक ये त्रिदेव दल का प्रमुख अपने दल से अलग हो गया है। कल सिवनी परिसर में तीन लोगों पर हमला करने के बाद शाम से करहनी के जंगल में पहुंचा है, वन विभाग भी मुस्तैद है।   

इस हाथी ने पिछले 4 महीनों में 5 आदमियों को मौत के घाट उतार दिया है. ये सारी हाथी संबंधित घटनाएं वन मण्डल के वन रेंज मरवाही में ही हो रही हैं. कलही इस हाथी ने सिवनी माला ढांड में एक व्यक्ति को मार डाला था। कटरा जंगल में वनकर्मी मुस्तैद हैं, लेकिन वनकर्मी और हाथी मित्र दल के लोग हाथी पर काबू पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। मध्यप्रदेश के अनुपपूर और छत्तीसगढ़ के मरवाही वन मण्डल में लगातार हाथियो की आवाजाही बनी हुई है। घटना मरवाही के कटरा के पास नगधरा टोला में हुई है। शख्स अपनी पत्नी के साथ नजदीक के नाले से नहाकर वापस अपने घर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान हाथी ने अचानक हमला कर दिया। हमला इतना जबरदस्त था कि रामधन गोड़ को संभलने का भी मौका नहीं मिला। हाथी ने रामधन को बहुत बुरी तरह से कुचल दिया, जिससे घटना स्थल पर ही रामधन की मौत हो गई। इसकी पत्नी किसी तरीक़े से भागने में सफल हो गई, हाथी उसे भी मारने के लिए दौड़ाया था।

Spread the word