December 23, 2024

डायवर्सन रोड को नहीं किया डामरीकृत,भाजपा ने जताया विरोध

कोरबा 13 जून। नेशनल हाईवे संख्या 49 बी पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के रवैया का विरोध किया। कोरबा चंपा मार्ग पर डायवर्सन रोड को डाबरीकृत नहीं करने का इन लोगों ने विरोध जताया। प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीमें यहां पर पहुंची है।   

भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की ओर से इस प्रदर्शन को अजय कंवर लीड कर रहे हैं। उनके साथ मोर्चा के कार्यकर्ताओं की टीम यहां पर मौजूद है। इससे पहले अजय के द्वारा प्रशासन और नेशनल हाईवे अथॉरिटी के जिला कार्यालय को इस बारे में अवगत कराया था। तीन अवसर पर समस्या बताने और डायवर्सन रोड की वजह से हो रही परेशानी को हल नहीं करने पर आर्थिक नाकाबंदी करने की घोषणा की गई थी। संबंधित एजेंसी ने 13 जून से पहले मौके पर जरूरी काम करने का आश्वासन दिया था लेकिन इस दिशा में गंभीरता नहीं दिखाई। इससे नाराज होकर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने झंडा बैनर के साथ बरपाली मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन किया। यहां पर दोहराया गया कि जनहित से जुड़े मसलों में नेशनल हाईवे अथॉरिटी अथवा किसी भी उपक्रम की मनमानी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सबक सिखाने की पूरी कोशिश की जाएगी।

Spread the word