January 10, 2025

एकलव्य विद्यालय में अतिथि शिक्षक भर्ती: वॉक इन इन्टरव्यू 21 जून को

कोरबा 18 जून 2022. एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रामपुर, पोडीउपरोडा में सत्र 2022- 23 के लिए अस्थायी रूप से अंग्रेजी सीबीएसई पैटर्न पर शाला संचालन के लिए मानदेय पर अतिथि शिक्षक टीजीटी सामाजिक विज्ञान विषय के एक पद में भर्ती के लिए 21 जून सुबह 10 बजे वॉक इन इन्टरव्यू का आयोजन किया गया है। वॉक इन इन्टरव्यू के लिए आवेदन पत्र एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला, कटघोरा में आमंत्रित किया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती माया वारियर ने बताया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रामपुर, पोडीउपरोडा में निर्धारित मानदेय पर अतिथि शिक्षक की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। उपरोक्त पद पर भर्ती के लिए पात्रता, शर्ते एवं आवेदन पत्र प्रारूप कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय के कक्ष क्रमांक पांच में संपर्क किया जा सकता है। साथ ही जिले की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट कोरबा डॉट जीओवी डॉट इन में भी आवेदन पत्र का अवलोकन कर डाउनलोड किया जा सकता है।

Spread the word