December 24, 2024

झगड़ा छुड़ाने के प्रयास में हई युवक की पिटाई

कोरबा 18 जून। तुलसी मार्ग गांजा गली निवासी प्रार्थी कृष्णा रजक उर्फ रोकी ने शिकायत की है कि आरोपी वैभव ठाकुर व उसके साथी सुमीत यादव ने गाली-.गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ मारपीट की । उसके अनुसार वह रात 8 बजे अपने दोस्त शेखर राव के साथ में चौपाटी घंटाघर में नास्ता करने गया था। वहां पर वैभव ठाकुर व उसके साथी सुमीत यादव दोनों उनके पास आए और शेखर को पुरानी बात को लेकर वैभव ने थप्पड़ जड़ दिया। बीच-बचाव के लिए वह गया, तो वैभव ने चाकू से वार कर दिया और सुमीत बेल्ट से पीटने लगा। दोनों ने भागकर अपनी जान बचाई।

Spread the word