September 17, 2024

हमर छत्तीसगढ़ @ आसिफ़ इक़बाल

हर सोमवार

💚🌑जांजगीर में चला 104 घण्टे का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन, राहुल को मिली नई ज़िंदगी,,,,,

‘हमर छत्तीसगढ़’ के जांजगीर-चाँपा ज़िले के मालखरौदा बलॉक के पिहरौद गांव की बोरवेल में करीब 65 फुट की गहराई में गिरे-फंसे 11 साल के मूक-बधिर बालक राहुल साहू को 104 घण्टे में सुरक्षित बाहर निकाल कर एन डीआरएफ, एसडीआर एफ,सेना ,पुलिस तथा बालको के संयुक्त बचाव (रेस्क्यू) टीम ने जबरदस्त कमाल के काम का प्रदर्शन किया और जांजगीर से बिलासपुर तक ट्रैफिक का ग्रीन कॉरीडोर बनाकर अपोलो अस्पताल सकुशल पंहुचाया,जहां राहुल को तुरंत इलाज मुहैया कराया गया।

यह पूरी घटना एक फ़िल्म की तरह चलती रही,जिसका सुखद समापन हुआ और “ज़िंदगी जीत गई”। जांजगीर-चांपा के कलेक्टर जीतेन्द्र शुक्ला का कहना है-दिव्यांग राहुल साहू को बोरवेल से सुरक्षित निकालना जोखिम व चुनौती भरा काम था।बोरवेल में पानी भी भर रहा था,एक सांप व मेंढक भी था और राहुल की दिव्यांगता से जीवन-संघर्ष लम्बा हो गया।राहुल के बचाव में ज़िला प्रशासन की टीम और रेस्क्यू टीम ने दिन-रात पूरी तन्मयता से बड़ी चट्टानों के बीच सबसे लंबा अभियान चलाया।जिससे ज़िंदगी की नई राह बनी।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पूरे बचाव घटनाक्रम की सतत मॉनिटरिंग करते रहे और देर रात 2 बजे भी प्रशासनिक अफसरों को निर्देश देते रहे।मुख्यमंत्री राहुल साहू से मिलने सीधे बिलासपुर अपोलो अस्पताल पँहुचे और डॉक्टरों से राहुल को लेकर बातचीत की ओर राहुल साहू के परिवारजनों व माता-पिता से मुलाकात की। मां गीता तो मुख्यमंत्री को दुआ देते थक नहीं रही थी।भूपेश बघेल ने मां गीता को ढांढस बंधाया और राहुल के इलाज से लेकर पढ़ाई-लिखाई व अन्य चिकित्सा का खर्च भी राज्य-सरकार की तरफ से वहन किया जाएगा बताया।मुख्यमंत्री ने रेस्क्यू टीम को रायपुर अपने निवास-कार्यालय में सम्मानित किया और कहा कि राज्योत्सव में भी उन्हें सम्मानित किया जाएगा।जनसम्पर्क संचालक सौमिल रंजन चौबे ने बताया कि जनसम्पर्क विभाग के सहायक संचालक कमल ज्योति जाहिरे की टीम ने भी दिन-रात बिना खाना खाए व सोये बिना काम किया है।

💚🌑छत्तीसगढ़ के पहले रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण,,,,,

‘हमर छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ने महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज्य के आधार पर गांवों में कुटीर उद्योग विकसित करने की परिकल्पना अब धरातल पर साकार रूप लेते जा रही है।जिसे कांकेर ज़िले के कुलगाँव में छत्तीसगढ़ के पहले रूरल इंडस्ट्रियल पार्क को योजना के मूर्त रूप में देखा जा सकता है।यहां गौठान को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित करने का काम कांकेर ज़िला प्रशासन ने महिला स्व-सहायता समूह के साथ पूरा कर दिखाया है।पार्क में छोटे-छोटे कुटीर उद्योगों के लिए ज़रूरी अधोसंरचना विकसित की गई है और ग्रामीणों को जोड़कर अब उत्पादन का काम भी शुरू हो चुका है।अभी कुलगाँव के पार्क में 13 से अधिक विभिन्न आजीविका सम्बंधित कार्य संचालित किए जा रहे हैं।इस पार्क के ज़रिए महिला स्व-सहायता समूहों को रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।वन विभाग ने कुलगाँव में ग्रामीणों के लिए लघु वनोपज आधारित प्रशिक्षण केंद्र भी शुरू किया गया है।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान कुलगाँव में पहले रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का लोकार्पण किया।यहां यह भी बता दें कि वन विभाग ने कुलगाँव में वन मितान समूह को चक्रीय निधि से 50 लाख का ऋण दिया था।यहां मुख्यमंत्री ने लोकार्पण के दौरान गांधी के सपनों को साकार करने वाले कुलगाँव में विकसित पहले रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनाने के लिए वन मितान समूह पर 50 लाख रुपए के ऋण को ही माफ करने की घोषणा की।गांवों की अर्थ-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए राज्य के अन्य गौठानों को भी इसी तर्ज पर विकसित करने की योजना है।कृषि विज्ञान केंद्र की सहायता से मछली आहार बनाने की इकाई,मशरुम उत्पादन,स्पॉन उत्पादन की इकाइयां स्थापित की गईं हैं।इसके साथ ही यहां मछली,बकरी व मुर्गी पालन व वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन का कार्य भी किया जा रहा है।पार्क के प्रति ग्रामीणों के उत्साह को देखते हुए कहा जा सकता है कि पार्क गांवों में उत्पादन के प्रमुख केंद्र के रूप में उभरेंगे।

💚🌑25 साल पुरानी समस्या का निदान मात्र 48 घण्टे के भीतर मुख्यमंत्री ने कराया,,,,,

‘हमर छत्तीसगढ़’ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात के दौरान ग्रामीणों की 25 साल पुरानी बहुत बड़ी समस्या को 48 घण्टे के भीतर समाधान करवा दिया,जिससे ग्रामीणों में बेहद खुशी का माहौल है।यह बात है कांकेर ज़िले के भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के गांव डोंगरकट्टा की,जहां से 25 साल पहले अपराध अनुसंधान विभाग(EOW)ने राजस्व-रिकार्ड की जब्ती की थी,जिसके बाद से गाँव वालों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था।इसके साथ ही किसान खाता-बंटवारा,सीमांकन,ज़मीन खरीदी-बिक्री के लाभ वंचित थे।इस समस्या की जानकारी जब किसानों ने मुख्यमंत्री को दी, तो भूपेश बघेल ने किसानों की समस्या को तत्काल हल करने के निर्देश कलेक्टर चंदन कुमार को दिए।फिर इस काम में पूरी सरकारी मशीनरी जुट गई और अपर कलेक्टर सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य,एसडीएम जितेंद्र यादव व धनंजय नेताम और तहसीलदार सुरेन्द्र उर्वशा ने सम्पूर्ण प्रकरण का पता लगाने और उस पर विधिवत कार्यवाही की गई।दरअसल,अवैध पेड़ कटाई के मामले में अपराध अनुसंधान विभाग ने1989-90 से 1997 के राजस्व-रिकार्ड ज़ब्त कर कांकेर कीअदालत में प्रस्तुत कर दिया था।इस पर तहसीलदार द्वारा ज़िला अदालत में आवेदन देकर दस्तावेज़ को वापस लिया गया और तहसील कार्यालय भानुप्रतापपुर में सरक्षित जमा किया गया।जिसका सीधा लाभ गांव के 110 खातेदार-किसानों को हुआ।इस तरह गांव डोंगरकट्टा के किसानों की 25 साल पुरानी समस्या जा हल मुख्यमंत्री ने 48 घण्टे के भीतर करवा दिया।

💚🌑छत्तीसगढ़ की तर्ज़ पर केंद्र सरकार का जैविक खाद को बढ़ावा देने पर ज़ोर,,,,,,

अब केंद्र सरकार भी गौठानों के माध्यम से जैविक खाद उत्पाद को बढ़ावा दिया जाएगा।गौरतलब है कि हमर छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना लागू की गई है।जिसके माध्यम से पशुपालकों से गोबर की खरीदी करके गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण किया जा रहा है।यहां यह भी मालूम रहे कि लोकसभा की कृषि की स्थायी समिति भी छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना की सराहना कर चुकी है।इसके साथ ही केंद्र सरकार को सुझाव दे चुकी है कि किसानों से मवेशियों के गोबर खरीद की ऐसी ही योजना पूरे देश में लागू करनी चाहिए।जिसके बाद से केंद्र सरकार यूरिया आधारित उर्वरको से निर्भरता कम करने जैव उर्वरको के उत्पादन पर ज़ोर दे रही है।सुझाव में यह भी बताया गया था कि इस योजना से रोज़गार के साथ ही जैविक खेती को भी प्रोत्साहन मिलेगा।हमर छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना का संचालन गांव गांव में निर्मित गौठानों में सुराजी गांव योजना के माध्यम से किया जा रहा है।इन्हीं गौठानों में गोधन न्याय योजना के तहत वर्मी कम्पोस्ट टैंकों का निर्माण किया गया है,जिनमें स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा वर्मी कम्पोस्ट(जैविक खाद)का निर्माण किया जा रहा है।गौठान समितियों के माध्यम से गोबर की खरीदी 2 रुपए की दर से की जाकर वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर 10 रुपए की दर से बिक्री की जा रही है।यहां बता दें कि गोबर विक्रेता किसान,पशुपालकों और संग्राहकों को अब तक 250 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका हैजबकि स्व-सहायता समूहों द्वारा 71 हज़ार 300 किंवण्टल वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण किया जा चुका है।बताते हैं कि आज की स्थिति में 7841 स्व-सहायता समूहों द्वारा गौठानों की गतिविधियां संचालित की जा रहीं हैं।जहां वर्मी खाद उत्पादन,सामुदायिक बाड़ी,गोबर दिया निर्माण आदि गतिविधियोँ से आय भी अर्जित की जा रहीं हैं।

💚🌑पुलिस ने तस्कर से 1करोड़22 लाख का610 किलो गांजा ज़ब्त किया,,,,,,

नशे के सौदागर गांजा-तस्करी के कारोबार से बाज़ नहीँ आ रहे,नई तरकीबें सोचने और उसे अमल में लाने के बावजूद चालक तस्कर पुलिस की पैनी नज़रों की गिरफ्त में आने से बच नहीँ पा रहें हैं।इस बात का सबूत है,महासमुंद-सरायपाली के थाना सिंघोड पुलिस को एक शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्त में लेकर उसके पास से 610 किलो गांजा ज़ब्त करने में सफलता मिली है,,जिसकी बाज़ार कीमत 1करोड़ 22 लाख रुपए आंकी जा रही है।पुलिसिया करामत की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेमभुरकर ने बताया कि सिंघोड चौकी प्रभारी द्वारा नेशनल हाइवे पर उड़ीसा से छत्तीसगढ़ आने वाले वाहनों की जांच-पड़ताल की जा रही थी।इसी दौरान उड़ीसा की ओर से आ रही एक टाटा वाहन को रोका गया।कार में सवार व्यक्ति ने अपना परिचय विजयसिंह राजपूत,सांई नगर जबलपुर निवासी बताया।सिघोडा पुलिस ने जब वाहन की जांच की तो उसे 122 पैकेट में गांजा बंडल मिला,जिसे तस्कर ने बड़ी चालाकी से सभी प्लास्टिक के पैकेटों के बंडल को टेप लगा रखा था।पुलिस ने जब पैकेट को फाड़ा तो उसमें से गांजा निकला।पुलिस ने जब्त गांजा का वजन कराया तो गांजा 610 किलो निकला।जिसकी बाजार कीमत 1 करोड़ 22 लाख रुपए आंकी गई है।पुलिस ने तस्कर को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

💚🌑कोयला नगरी चिरमिरी की अलीमा शेख़ की प्रतिभा की चमक बढ़ी,,,,,,

‘हमर छत्तीसगढ़’में कोयला नगरी चिरमिरी में एक प्रतिभाशाली बिटिया अलीशा शैख़ का नाम इन दिनों इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड से लेकर हिंदी साहित्य सृजन,शिक्षकीय दायित्व,पावरलिफ्टिंग,नृत्य,पेंटिग व मॉडलिंग में तेज़ी से उभर रहा है।बैकुंठपुर के स्वामी आत्मानन्द अंग्रेज़ी स्कूल में शिक्षिका अलीमा शेख़ ने कम उम्र में ही साहित्य-सेवा व सृजन में 40 से अधिक साहित्य साधक,अटलबिहारी वाजपेयी सम्मान,परशुराम सम्मान,सोनहा सुरता सम्मान,नवसृजन सम्मान,मीराबाई सम्मान,सृजन साधक सम्मान जैसे प्रतिष्टित समान हासिल किए हैं।इन ही नहीं,अलीमा शेख़ ने मिस कोरिया आइकॉन 2022,पॉवरलिफ्टिंग आदि पाकर अपना नाम में भी दर्ज़ कराया है।अलीमा शेख़ की उपलब्धियों, प्रतिभा व हूनर से प्रभावित होकर ज़िला कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने अलीमा शेख़ का सम्मान करते हुए कहा कि अलीमा में विभिन्न प्रतिभाओं का अद्भुत समायोजन है और उन्होंने कोरिया ज़िले को गौरवांवित किया है।क्षेत्रीय विधायक डॉ विनय जायसवाल ने भी उन्हें सम्मानित किया और कहा कि अलीमा शेख़ ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा से चिरमिरी(कोरिया) की धरती को गौरवान्वित कर नाम रौशन किया है।अलीमा न 15 दिनों तक अनवरत काव्यपाठ का भी रिकार्ड बनाया है।अलीमा ने अपने सम्मान के श्रेय अपने पिता व माता को दिया है।जनपत्र वेब पोर्टल के संपादक गिरीश मुक्त्तिबोध का भी कहना है कि अलीमा के हुनर को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

💚🌑मध्यप्रदेश में सिवनी के मशहूर उस्ताद शायर मरहूम अब्दुल रब ‘सदा’ ने फरमाया है,,
//”मुझको मालूम है वो दिल का कहा मानेगा,,,
मैं कोई बात कहूंगा तो बुरा मानेगा,,,”//💚🌑

हमर छत्तीसगढ़ @ आसिफ़ इक़बाल, सम्पर्क- 094252 02561

Spread the word