December 23, 2024

अग्निपथ को ले कर युवाओं को भ्रमित कर उन्हें उकसाया जा रहा : सिन्हा

कोरबा 20 जून। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने बयान जारी कर कहा कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश के युवाओं को रक्षा मंत्रालय में नियुक्ति देकर देश की सीमाओं की रक्षा व जज्बा को बरकरार रखने के लिए एक अनूठा व प्रशंसनीय प्रयास किया है।   

सिन्हा ने कहा कि रूस-यूक्रेन के साथ युद्ध से सबक लेते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सभी युवाओं को बारी-बारी से सैन्य प्रशिक्षण व उनके दिलों में देश का जज्बा हमेशा बरकरार रहे, इसलिए अग्निपथ के माध्यम से देश के प्रत्येक युवाओं को भविष्य में देश पर उत्पन्ना संकट चाहे वह आंतरिक संकट हो, सीमाओं की संकट हो या विदेशी आक्रमण हो। उससे निपटने के लिए भारत के सभी नौजवान युवा देश रक्षा के लिए तैयार रहें, इसी उद्देश्य से युवाओं को चार वर्ष सेना में अपनी जज्बा दिखाने का मौका देने का निर्णय लिया गया है। इससे अवकाश प्राप्त अग्निपथ के वीरों को देश में अन्य नौकरियों के माध्यम से उन्हें रोजगार तथा अन्य सुविधाएं मिलते रहेगी व अपने जीवन में कभी बेरोजगार नहीं होंगेन सिन्हा ने कहा कि भारत की ओर पड़ोसी देश गिद्ध की तरह निगाहें लगाए हुए हैं, वे नहीं चाहते की भारत में देश का जज्बा के साथ युवा आगे आए और आने वाले किसी भी खतरे से निपटने में सहायक सिद्ध हो, इसलिए सेना में भर्ती से संबंधित अग्निपथ योजना का विपक्षी दल व अन्य लोग युवाओं को भ्रम में डालकर गलत जानकारी देकर उन्हें उकसा रहे हैं, जो देश हित में नहीं है। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार गलतफहमी पैदा करके देश की जज्बात से अलग करने का प्रयास निंदनीय है। देश में कभी भी आंतरिक या बाहरी संकट उत्पन्न होता है तो अग्निवीर भारत की रक्षा के लिए सहायक सिद्ध होंगे, युवाओं को चाहिए गुमराह करने वालों से सावधान रहते हुए देश रक्षा के लिए अग्निपथ में शामिल होकर रक्षा के लिए आगे आए।

Spread the word