January 11, 2025

जनचौपाल में आज 141 लोगों ने दिये आवेदन

कलेक्टर ने जनचौपाल में आये प्रकरणों के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश

कोरबा 21 जून 2022. जनचौपाल में आज जिले वासियों ने अपनी समस्याओं, शिकायतों और सुझावों को जिला प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित जनचौपाल में लोगों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निदान के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। जन चौपाल में आज 141 लोगों ने कलेक्टर श्रीमती साहू को अपनी समस्याओं-सुझावों से अवगत कराया।

कलेक्टर श्रीमती साहू ने संवेदनशीलता के साथ पहल करके नागरिकों की मदद करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होने पात्रतानुसार सभी जरूरतमंदो की सहायता कर लाभान्वित करने के निर्देश दिये। साथ ही प्राथमिकता के साथ जनचौपाल में नागरिकों से प्राप्त समस्याओं का निराकरण करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने जन चौपाल में आए राशन, पेंशन, बिजली, आवास आदि की समस्याओं से संबंधित आवेदनों पर प्राथमिकता से कार्य करते हुए शिकायतों के त्वरित निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जनचौपाल में जिले के दूर दराज के इलाकों सहित शहरी क्षेत्रों से भी लोग कलेक्टोरेट पहुंचे। आज आयोजित जनचौपाल में डी.एफ.ओ. कोरबा श्रीमती प्रियंका पाण्डेय, डीएफओ कटघोरा श्रीमती प्रेमलता यादव, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री नूतन कंवर, नगर निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय सहित सभी विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

जनचौपाल में आज दर्री निवासी श्री लक्ष्मीनारायण तिवारी ने ऋण पुस्तिका बनाकर देने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर श्रीमती साहू ने आवेदन पर त्वरित संज्ञान लेते हुए तहसीलदार दीपका को आवश्यक कार्यवाही कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश मौके पर ही दिये। इसी प्रकार तहसील बरपाली अंतर्गत ग्राम फत्तेगंज निवासी श्री सुधवार सिंह ने किसान किताब दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिया। कलेक्टर ने आवेदक को किसान किताब दिलाये जाने के संबंध में तहसील बरपाली को जरूरी निर्देश दिये। जन चौपाल मे एक अन्य आवेदन में तहसील पाली के ग्राम रैनपुर खुर्द निवासी अनिता बाई चौकसे ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के तहत नाम अंकित कराने तथा योजना के तहत लाभान्वित करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये। इस पर कलेक्टर श्रीमती साहू ने तहसीलदार हरदीबाजार को आवेदन के संबंध में आवश्यक कार्यवाही कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

Spread the word