December 23, 2024

आयुर्वेद और योग का प्रयोजन एक ही निरापद तरीके से सुस्वास्थ्य की प्राप्ति – डॉ.नागेन्द्र शर्मा

कोरबा 22 जून।  21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून 2022 मंगलवार को पतंजलि आरोग्य केंद्र जैजैपुर में आयोजित विशेष आयुर्वेद योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर में 54 शिविरार्थी हुये लाभान्वित।   

शिविर में विशेष रूप से अपनी चिकित्सकीय सेवायें प्रदान करने वाले छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा द्वारा सर्वप्रथम शिविरार्थीयों  को 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकाल के अनुसार योग प्रशिक्षण दिया गया। उसके पश्चात शिविरार्थीयों का  त्रिविध प्रकार से स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके ब्लड प्रेसर तथा रक्त शर्करा ब्लड शुगर की निशुल्क जांच कर संबंधित रोग के नियंत्रण एवं उपचार हेतु परामर्श के साथ-साथ निशुल्क औषधि भी प्रदान की गई। इस अवसर पर डॉ.नागेन्द्र शर्मा  ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शिविरार्थीयों को संबोधित करते हुये कहा कि प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य लोगो को योग से जोड़कर उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है। इसी तारतम्य में योग और आयुर्वेद को मिलाकर इस शिविर का आयोजन किया गया है। क्योंकि योग और आयुर्वेद दोनों की उत्पत्ति वेद से ही हुई है तथा दोनों एक दूसरे के पूरक हैं एवं दोनों का प्रयोजन भी एक ही है, अर्थात निरापद तरीके से सुस्वास्थ्य की प्राप्ति। साथ ही डॉ.नागेन्द्र शर्मा ने शिविरार्थीयों को दिनचर्या.ऋतुचर्या,आहार.विहार के विषय मे भी विस्तार से बताते हुये इसका पालन करने व योग.प्राणायम के नियमित अभ्यास को अपने दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प भी दिलाया। शिविर को सफल बनाने में चिकित्सक वैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा, पतंजलि आरोग्य केंद्र के संचालक सुरेंद्र यादव के अलावा नेत्रनन्दन साहू, अश्वनी बुनकर एवं प्रेम कुमार धीवर ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Spread the word