December 23, 2024

आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत

कोरबा 23 जून। ग्राम पंचायत बक्साही के आश्रित मोहल्ला भदरापारा निवासी शिव सिंह की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई। शिव सिंह रतनपुर खुंटाघाट बांध के डूबान की ओर खेती किसानी करता हैं और वहीं झोपड़ी बनाकर निवास कर रहा था।

बुधवार को दोपहर 12 बजे तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकी। इस दौरान तीन चार लोग झोपड़ी में छिपे हुए थे। झोपड़ी में गाज गिरने से शिव सिंह उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गया। सूचना मिलने पर पाली पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम करा कर शव को स्वजनों को सौंप दिया।

Spread the word