December 3, 2024

हाई स्कूल-हायर सेकेण्डरी ओपन परीक्षा में शामिल होेने आवेदन 30 जून तक आमंत्रित

कोरबा 23 जून 2022. छत्तीसगढ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी की परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन 30 जून 2022 तक आमंत्रित किया गया है। विलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2022 निर्धारित की गयी है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सितम्बर 2022 की हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी अवसर परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के साथ-साथ यदि कोई छात्र ओपन स्कूल की परीक्षा में पहली बार (सामान्य/क्रेडिट/आरटीडी/अन्य बोर्ड से अनुत्तीर्ण छात्र) शामिल होना चाहते है, तो ऐसे छात्र भी आवेदन कर सकते है। आवेदन छत्तीसगढ राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एसओएस डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन से परीक्षा आवेदन फार्म एवं अध्ययन केन्द्र की सूची डाउनलोड कर निर्धारित अध्ययन केन्द्र में आवेदन जमा कर सकते है।

Spread the word